हर्षवर्धन ने दी धनतेरस की बधाई
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने देशवासियों को धनतेरस के मौक़े पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने देशवासियों को धनतेरस के मौक़े पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
डॉक्टर हर्षवर्धन ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में कहा ,”सभी देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक बधाई। समुद्र मंथन के समय कार्तिक कृष्णा त्रयोदशी के दिन विष्णु जी के अंशावतार भगवान धनवंतरी, चिकित्सा विज्ञान के विस्तार के लिए अमृत से भरा कलश लेकर प्रकट हुए थे। भगवान धनवंतरी की कृपा आप सब पर बनी रहे।”
सभी देशवासियों को #धनतेरस की हार्दिक बधाई। समुद्र मंथन के समय कार्तिक कृष्णा त्रयोदशी के दिन विष्णु जी के अंशावतार भगवान धनवंतरी, चिकित्सा विज्ञान के विस्तार के लिए अमृत से भरा कलश लेकर प्रकट हुए थे। भगवान धनवंतरी की कृपा आप सब पर बनी रहे । #Dhanteras2019 #Dhanteras pic.twitter.com/Vxfjr8NIrz
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 25, 2019
इससे पहले उन्होंने विश्व पोलियो दिवस पर पोलियो मुक्ति मिशन में शामिल टीम को बधाई दी और कहा था कि यह पूरी मानव जाति के लिए एतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा ,”यह मेरे लिए सही मायने में दीपावाली मनाने की बड़ी वजह है कि विश्व वाइल्ड पोलियो वाइरस टाइप थ्री से भी मुक्ति हो गया। पोलियो विश्व दिवस पर आयी इस बेमिसाल ख़बर के लिए सभी को बधाई।”


