Top
Begin typing your search above and press return to search.

हरीश रावत को आचार संहिता का उल्लंघन मामले में नोटिस

चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व नैनीताल संसदीय सीट से उम्मीदवार हरीश रावत आज नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब देने को कहा गया है

हरीश रावत को आचार संहिता का उल्लंघन मामले में नोटिस
X

नैनीताल। चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व नैनीताल संसदीय सीट से उम्मीदवार हरीश रावत आज नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब देने को कहा गया है।

चुनाव आयोग की अनुमति के बिना नैनीताल से 16 किमी दूर ज्योलिकोट में कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत ने बुधवार की शाम चुनावी सभा का आयोजन किया था। चुनाव आयोग की ओर से उनके एजेंट को इस मामले में आज नोटिस जारी कर दिया गया है।

नैनीताल के सहायक रिटर्निंग अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि हरीश रावत के चुनाव एजेंट पुष्कर जैन को नोटिस जारी कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी की शिकायत पर नोटिस जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने हरीश रावत से आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 30 मार्च तक जवाब देने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उम्मीदवार ने बुधवार को नैनीताल जनपद के नैनीताल शहर, भवाली, भीमताल, हल्द्वानी समेत ज्योलिकोट में रैली को संबोधित किया था। हरीश रावत के चुनाव एजेंट पुष्कर जैन ने बताया कि उन्होंने नैनीताल जनपद में पांच जगहों में चुनावी रैली करने के लिये ऊधमसिंह नगर के रूद्रपुर स्थित नोडल अधिकारी से सुबह साढे दस बजे अनुमति मांगी थी।

रूद्रपुर के नोडल अधिकारी की ओर से उन्हें शाम को तीन बजे सूचित किया गया कि वह नैनीताल जनपद में होने वाली चुनावी सभाओं के लिये नैनीताल के नोडल अधिकारी से अनुमति प्राप्त करें।

जैन ने कहा कि उन्होंने चुनावी सभाओं के लिये अनुमति मांगी थी लेकिन चुनाव आयोग के अधिकारियों की ओर से उन्हें समय पर सूचित नहीं किया गया कि उन्हें कहां से अनुमति लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। हमारी नहीं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it