हरिकीर्तन धार्मिक एवं सामाजिक भाई-चारे की मिशाल - रूपकुमारी चौधरी
समीपस्थ ग्राम किशनपुर एवं गोपालपुर में अष्टप्रहरी हरी कीर्तन नामयज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पिथौरा। समीपस्थ ग्राम किशनपुर एवं गोपालपुर में अष्टप्रहरी हरी कीर्तन नामयज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं बसना विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी शामिल हुई। जहां पूजा-अर्चना कर लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती चौधरी ने कहा कि आपसी भाई-चारे के साथ मिलजुल कर धार्मिक आयोजन कर अपने ईष्ट देव से ग्राम एवं क्षेत्र की समृद्धि और विकास की कामना करना, यही हमारी संस्कृति की विशेषता है। अष्ट प्रहरी के आयोजन से हमारे ग्रामीण क्षेत्रों मे सामाजिक एकता व गांव में भाई-चारे की मिशाल कायम रहती है।
संयुक्त रूप से भगवान राम एवं भगवान कृष्ण के नाम रूपी महामंत्र का जाप दुनिया के सभी मंत्रों से श्रेष्ठ महामंत्र है। इस महामंत्र के जाप से मानव के समस्त विकारों को नाश होता है। साथ ही श्रीमती चौधरी ने क्षेत्र में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की मंगल कामना की। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से आये कीर्तन मंडली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


