Top
Begin typing your search above and press return to search.

हरिद्वार : देसंविवि के ज्ञान दीक्षा समारोह में हर्षवर्धन पहुंचे

देवसंस्कृति विश्वविद्यालय का 32वां ज्ञान दीक्षा समारोह मंगलवार को विवि के मृत्युंजय सभागार में संपन्न हुआ। समारोह में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, वन व पर्यारण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी पहुंचे

हरिद्वार : देसंविवि के ज्ञान दीक्षा समारोह में हर्षवर्धन पहुंचे
X

हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय का 32वां ज्ञान दीक्षा समारोह मंगलवार को विवि के मृत्युंजय सभागार में संपन्न हुआ। समारोह में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, वन व पर्यारण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी पहुंचे। इस अवसर पर विवि द्वारा संचालित समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन, योग व धर्मविज्ञान के छह मासीय पाठ्यक्रम के नवप्रवेशी विद्यार्थियों ने आचार्यो द्वारा दी गई शिक्षा को ईमानदारी व कर्तव्य परायणता के साथ निबाहने का संकल्प लिया।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मानवीय मूल्यों को स्मरण कराने वाले विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए शिक्षण को ईमानदारी के साथ अपनाएंगे, तो सफलता अवश्य मिलेगी।

बाल्यावस्था में गुरुजनों से मिली सीख को याद करते हुए उन्होंने कहा कि सच्चाई व कर्तव्यनिष्ठा वह पूंजी है, जिससे इच्छित क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है। स्वामी विवेकानंद, पं. श्रीराम शर्मा आचार्यश्री ने इसे जीवन में अपनाकर दिखा दिया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बड़ी-बड़ी डिग्री लेने के बजाय इंसानियत की डिग्री लेना ज्यादा आवश्यक है। जिसमें इंसानियत आ गई, वह समाज के सकारात्मक विकास की ही बात सोचेगा और करेगा। ऐसे लोगों के नाम ही इतिहास में दर्ज होते हैं।

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पंड्या छात्रों को ज्ञानदीक्षा के संकल्प दिलाए। उदयकिशोर मिश्र ने ज्ञानदीक्षा का कर्मकांड कराया। वहीं, प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने कहा कि आज समाज में प्रगति का आकलन सांसारिक सफलता पर किया जाता है, जबकि होना यह चाहिए कि मनुष्य अपने जीवन को सुसंस्कारित करने के साथ भारतीय संस्कृति के विरासत को संभालने में महत्वपूर्ण योगदान दे।

समारोह का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, कुलपति शरद पारधी, प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या, शांतिकुंज के व्यवस्थापक शिवप्रसाद मिश्र एवं कुलसचिव संदीप कुमार जी ने दीप जलाकर किया। केंद्रीय मंत्री ने हस्तकरघा, रिसाइक्लिंग सेंटर व स्मृति उपवन का निरीक्षण भी किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it