पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहा हरेंद्र प्रधान
हरेंद्र प्रधान मोती गोयल के लिए काम करता था। उसी ने बरौला स्थित विवादित भूमि पर कब्जा करने में मोती गोयल की मदद की थी

नोएडा। हरेंद्र प्रधान मोती गोयल के लिए काम करता था। उसी ने बरौला स्थित विवादित भूमि पर कब्जा करने में मोती गोयल की मदद की थी।
यह खुलासा तो दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के दौरान किया था। अब नोएडा पुलिस ने जो पूछताछ की उसमे हरेंद्र प्रधान ने स्पष्ट कहा कि भूमाफिया मोती गोयल की हत्या उसी ने कराई है। हरेन्द्र प्रधान ने नोएडा पुलिस द्बारा की गई पूछताछ में मोती गोयल की हत्या के पीछे किसी और का हाथ होने से इंकार किया है।
नोएडा पुलिस के अनुसार हरेन्द्र पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। नोएडा पुलिस अब उसे अपनी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। नोएडा के थाना सेक्टर-49 से पांच पुलिसकर्मियों की टीम रविवार को दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के ऑफिस पहुंची।
स्पेशल सेल के ऑफिस में ही नोएडा पुलिस की टीम ने हरेन्द्र प्रधान से लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की। पुलिस ने इस दौरान हरेन्द्र से 10 से ज्यादा सवाल पूछे, लेकिन वह सभी का जवाब देने से बचता रहा। पुलिस ने कई बार घुमा.घुमाकर उससे सवालों के जवाब जानने का प्रयास किया, लेकिन हरेन्द्र ने कोई तार्किक जवाब नहीं दिया।
मोती गोयल की हत्या के पीछे और किसका हाथ है के जवाब में हरेन्द्र ने कहा कि मोती गोयल की हत्या उसी ने कराई है। उसी ने 25 अप्रैल को थाना सेक्टर-49 पुलिस द्बारा गिरफ्तार शूटरोंं अमित व राहुल को 10 लाख रुपए में सुपारी दी थी। हरेन्द्र के अनुसार उसके अलावा कोई और मोती गोयल की हत्या में शामिल नहीं है।
एफआईआर में शामिल और अन्य लोगों पर पुलिस का संदेह
नोएडा पुलिस के अनुसार हरेन्द्र पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। वह सवालों का जवाब देने से बच रहा है। इससे आशंका है कि मोती गोयल की हत्या के पीछे हरेन्द्र के अलावा कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं। मोती गोयल हत्याकांड की जांच कर रही नोएडा पुलिस की टीम को चार और लोगों पर हत्या में शामिल होने का संदेह है।
इनमें से दो ग्रेटर नोएडा में रहते हैं व दो पिता-पुत्र हैं जो दिल्ली के गाजीपुर गांव में रहते हैं। मोती गोयल का इन चारों लोगों से बरौला के प्लॉट को लेकर पुराना विवाद चल रहा है।
थाना सेक्टर-49 प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरेन्द्र को तीन दिन की रिमांड पर लिया है। उनकी रिमांड मंगलवार को खत्म होगी।
इसके बाद बुधवार को नोएडा पुलिस दिल्ली की साकेत कोर्ट में हरेन्द्र को रिमांड पर देने के लिए आवेदन करेगी। हरेन्द्र को रिमांड पर लेकर हत्या में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया जाना शेष है। हरेन्द्र ने ही शूटरों को बाइक मुहैया कराई थी, जो अभी बरामद नहीं हुई है।


