हरदोई : असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश, छह शातिर बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की हरदोई पुलिस ने पाली क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले कार सवार छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया

हरदोई। उत्तर प्रदेश की हरदोई पुलिस ने पाली क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले कार सवार छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे एवं निशांदेही पर हथियार और उनके बनाने के उपकरण आदि बरामद किए गये ।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रविवार रात पाली पुलिस ने जानकारी के आधार पर मुण्डरामऊ तिराहे के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार सवार 06 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार बदमाशों में यमुना नगर हरियाणा निवासी मुबारक,अशफाक खॅा के अलावा हरदोई निवासी नशरूल्ला ,हरिसेवक, आनन्द कुमार उर्फ नन्हें और शाहजहांपुर निवासी पवनेस कुमार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि पकड़े गये बदमाशों के कब्जे एवं निशादेही पर 08 तमंचे 315 बोर, 01 देशी बन्दूक 12 बोर, 01 देशी रिवाल्वर 32 बोर, तीन अधबने तमंचे ,10 हजार 700 की नकदी, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण और पुर्जे आदि बरामद किए गये। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।


