हरदोई: सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी समेत 3 की मौत
उत्तर प्रदेश में हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की दो मोटरसाइकिलों को कुचल दिया

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की दो मोटरसाइकिलों को कुचल दिया जिससे होमगार्ड आैर पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने आज यहाँ बताया शहर कोतवाली इलाके में रात लगभग एक बजे के बाद लखनऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे पुलिस पिकेट के बाहर बैठे होमगार्ड और पुलिसकर्मियों की मोटरसाइकिलों को रौंद दिया।
हादसे में कांस्टेबल मंजूर, होमगार्ड श्रीशचंद और एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु है। हादसे के बाद ट्रक के नीचे मोटरसाइकिलों के रगडने से आग लग गई जिससे ट्रक भी जल गया। इससे पुलिस की राइफलें भी जल गईं।
दुर्घटना में घायल होमगार्ड समेत दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस दौरान चौकी प्रभारी बाल-बाल बच गये लेकिन बाइक जल गयी।घटना के बाद ट्रक चालक और क्लीनर का कोई सुराग नहीं मिला।पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।


