वाराणसी माले कार्यालय पर पुलिस छापेमारी की कड़ी निंदा
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने योगी के काशी आगमन के मौके पर कैंट स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई छापेमारी और नेताओं की धर-पकड़ करने की वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की कड़ी निंदा की है

लखनऊ। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने मुख्यमंत्री योगी के काशी आगमन के मौके पर रविवार को कैंट स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई पुलिस छापेमारी और नेताओं की धर-पकड़ करने की वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।
भाकपा (माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य रामजी राय ने आज लखनऊ में जारी बयानमें कहा कि मोदी-योगी राज में अघोषित आपातकाल है। विरोध और जन आंदोलनों की आवाजका गला दबाने की हर संभव कोशिश हो रही है। चाहे वह लखनऊ में छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन और मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने का मसला रहा हो या मीटबंदी के विरोध में वाराणसी में माले द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन। अपनी नाकामयाबियों और बढ़ रहे जन असंतोष से डरी-सहमी सरकार खुद आंदोलन की ताकतों को डराने-धमकाने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का दमन करने की हर कोशिश का जवाब जन प्रतिवाद को और तेज कर दिया जायेगा।


