अन्ना के आंदोलन में नहीं जाएंगे हार्दिक
किसानों और जनलोकपाल के मुद्दे पर समाजसेवी अन्ना हजारे के अनशन का आज तीसरा दिन है रामलीला मैदान में अन्ना लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं।

नई दिल्ली। किसानों और जनलोकपाल के मुद्दे पर समाजसेवी अन्ना हजारे के अनशन का आज तीसरा दिन है रामलीला मैदान में अन्ना लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं।
अब उनकी इस ललकार में हार्दिक पटेल ने भी सुर में सुर मिलाए हैं उन्होंने कहा कि मैं अन्ना के समर्थन में हूं, भले ही मैं रामलीला मैदान में ना जाऊं लेकिन किसानों के हक में मेरी आवाज हमेशा बुलंद रहेगी।
गुजरात में पाटीदार आरक्षण को लेकर अपने आंदोलन से बीजेपी सरकार को हिलाने वाले हार्दिक पटेल ने अब मोदी सरकार के खिलाफ अन्ना के आंदोलन का समर्थन किया है।
उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे किसानों और लोकपाल के लिए जो आवाज उठा रहे हैं, मैं उसका समर्थन करता हूं जो भी किसानों के मुद्दे पर आंदोलन करता है, उसे समर्थन देने का मेरा मूलभूत अधिकार है।
उन्होंने सभी लोगों से पहले की तरह इस बार भी अन्ना का साथ देने की अपील की पहले कहा जा रहा था कि हार्दिक खुद रामलीला मैदान से हुंकार भरेंगे लेकिन हार्दिक ने उन खबरों को भी गलत बता दिया।
उन्होंने कहा कि यह किसने कहा कि हार्दिक पटेल अन्ना के आंदोलन में जाने वाला है, वहां जाने का मेरा अभी तक कोई प्लान नहीं है, मैं दिल्ली अपने दूसरे कार्यक्रम की वजह से आया था।
मैं अभी अन्ना से मिलने नहीं जा रहा हूं लेकिन उनके आंदोलन को मेरा समर्थन है, हार्दिक ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जहां जरूरत पड़ेगी हम उनके साथ हर जगह खड़े हैं। गुजरात में भी जरूरत पड़ी तो वहां भी प्रदर्शन करने को तैयार हैं।


