हार्दिक पटेल 12 मार्च को कांग्रेस में होंगे शामिल
गुजरात के नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं

अहमदाबाद। गुजरात के नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। हार्दिक पटेल ने खुद ही इसकी जानकारी मीडिया को दी है, उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि आने वाले 12 जनवरी को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे।
हार्दिक पटेल ने ये भी कहा है कि अगर कोई कानूनी अड़चन नहीं है और मुझे मुझे चुनावी राजनीति में उतारने का फ़ैसला करती है तो वे पाटी के फ़ैसले का पालन करूंगा।
हालांकि लोकसभा चुनाव को देखते हुए हार्दिक पटेल की मुश्किलें अभी बनी हुई हैं। बता दें कि गुजरात के मेहसाणा जिले में आरक्षण रैली के दौरान हिंसा के एक मामले में बीते साल एक स्थानीय अदालत ने हार्दिक पटेल को दो साल की सजा सुनाई थी। ऐसे में गुजरात हाईकोर्ट से उन्हें अगर राहत नहीं मिलती है तो वे चुनाव नहीं लड़ पाएंगे क्योंकि दो साल या उससे अधिक की सजा मिलने पर सजा के दौरान कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकता।
हार्दिक पटेल ने गुजरात हाईकोर्ट में निचली अदालत की सजा पर रोक लगाने का आग्रह किया है।


