मंदसौर में हार्दिक पटेल का ज़ोरदार स्वागत
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में जून माह में किसानों पर हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में आयोजित किसान पंचायत में हिस्सा लेने रविवार को हार्दिक पटेल नारायणगढ़ पहुंच गए हैं
मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में जून माह में किसानों पर हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में आयोजित किसान पंचायत में हिस्सा लेने रविवार को हार्दिक पटेल नारायणगढ़ पहुंच गए हैं।
इस पंचायत में बड़ी संख्या में किसानों का जमावड़ा है। हार्दिक के साथी और जनता दल (यूनाइटेड) के नेता अखिलेश कटियार ने आईएएनएस को बताया कि मंदसौर की पिपलिया मंडी में किसानों पर पुलिस ने निर्मम कार्रवाई की थी, जिसमें छह किसान शहीद हुए थे। इसी को लेकर रविवार को नारायणगढ़ में किसान पंचायत हो रही है। इस पंचायत में हिस्सा लेने बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान नारायणगढ़ पहुंच रहे हैं।
हार्दिक पटेल के मंदसौर तक पहुंचने वाले रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया, कई स्थानों पर उन्हें परंपरागत साफा भी बांधा गया। वहीं जिला और पुलिस प्रशासन ने भारी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं, किसानों के वाहनों को आयोजन स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर रोका जा रहा है।
ज्ञात हो कि मंदसौर में पुलिस कार्रवाई में मारे गए अधिकांश किसान पाटीदार समाज के हैं और इसी को लेकर इस क्षेत्र में पाटीदार लामबंद होने लगे हैं। उनमें सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है।


