हार्दिक पटेल की भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी
गुजरात में पटेल समुदाय के लिए आरक्षण और किसान कर्ज माफी की मांगो को लेकर लगातार तीन दिनों से धरने पर बैठे हार्दिक पटेल की भूख हड़ताल आज भी जारी है

नई दिल्ली। गुजरात में पटेल समुदाय के लिए आरक्षण और किसान कर्ज माफी की मांगो को लेकर लगातार तीन दिनों से धरने पर बैठे हार्दिक पटेल की भूख हड़ताल आज भी जारी है।
इससे पहले सोमवार को हार्दिक की इस लड़ाई में कांग्रेस, टीएमसी और आरजेडी का भी उन्हें साथ मिल गया है। दोनों पार्टियों के नेता हार्दिक से उनके आवास पर मिलने पहुंचे और उनका साथ देने का ऐलान किया।
किसानों की क़र्ज़ा माफ़ी और आरक्षण को लेकर अनिच्छितक़ालीन उपवास आंदोलन के चौथे दिन @NCPspeaks के वरिष्ठ नेता और भारत सरकार पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सांसद @praful_patel उपस्थित रहें और हमारी माँगो का संपूर्ण समर्थन किया,बड़े दुःख के साथ @praful_patel ने कहा कि मुझे भी रोका गया। pic.twitter.com/AdtvTHjm9a
— Hardik Patel (@HardikPatel_) August 28, 2018
हार्दिक पटेल ने कहा, 'बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से समर्थन देनें आए किसानों को पुलिस मेरे निवास स्थान पर नहीं आने दे रही,किसानों को परेशान किया जा रहा है।
उपवास आंदोलन को रोकने के लिए भाजपा की तानाशाही के ख़िलाफ़ आज हमने मानव अधिकार आयोग को पत्र लिखा,सामाजिक न्याय और किसानों की लड़ाई लड़ने वालों को भी भाजपा रोक रही हैं।भाजपा ने मानवता को ख़त्म कर दिया हैं।हम लड़ेंगे और जीतेंगे pic.twitter.com/KVEgpGrT3D
— Hardik Patel (@HardikPatel_) August 28, 2018
यह विडियो ज़रूर देखे,मेरे घर के बाहर पुलिस का जमावड़ा देखें।पूरे प्रदेश से आ रहे लोगों को रोकने के लिए भाजपा ने यह ताक़त लगाई हैं।लेकिन हम संविधान को मानते हैं भाजपा को नहीं। pic.twitter.com/AcHLp8LQbh
— Hardik Patel (@HardikPatel_) August 27, 2018


