हार्दिक पटेल को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, लोकसभा चुनाव लड़ना हुआ बेहद मुश्किल
लोकसभा चुनावों में ताल ठोकने की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को बड़ा झटका लगा

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों में ताल ठोकने की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को बड़ा झटका लगा है। हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए गुजरात के युवा नेता हार्दिक की सजा निलंबित करने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से विसनगर दंगा मामले में दोषी ठहराए जाने के फैसले पर रोक लगाने की मांग थी।
आपको बता दें कि वर्ष 2015 के मेहसाणा मामले में हार्दिक पटेल को दो वर्ष की सजा सुनायी गयी है, जिसके खिलाफ उन्होंने शीर्ष आदालत का दरवाजा खटखटाया है। गुजरात में 4 अप्रैल को नामांकन की आखिरी तारीख है, ऐसे में हार्दिक का चुनाव लड़ पाना मुश्किल नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि पटेल ने 12 मार्च को कांग्रेस का दामन थामा था और जामनगर से पार्टी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारियां शुरू कर दी थीं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल है। गुजरात की 26 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 23 अप्रैल को होगा।


