हार्दिक पटेल ने की आमरण अनशन के लिए सत्याग्रह छावनी मैदान की मांग
गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने आगामी 25 अगस्त से अपने प्रस्तावित आमरण अनशन के लिए अब राजधानी गांधीनगर के ऐतिहासिक सत्याग्रह छावनी मैदान की मांग प्रशासन से की है

गांधीनगर। गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने आगामी 25 अगस्त से अपने प्रस्तावित आमरण अनशन के लिए अब राजधानी गांधीनगर के ऐतिहासिक सत्याग्रह छावनी मैदान की मांग प्रशासन से की है।
पास के गांधीनगर संयोजक उत्पल विनुभाई पटेल ने स्थानीय मामलतदार को लिखे पत्र में इस कार्यक्रम के लिए यहां सेक्टर छह स्थित इस मैदान की मांग की है। हालांकि अब तक इसकी मंजूरी नहीं मिल सकी है।
ज्ञातव्य है कि हार्दिक ने पहले इस कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद के पाटीदार बहुल नारोल इलाके में एक स्थल की मांग की थी पर इसकी मंजूरी नहीं मिली। कल इसके विरोध में वहां सांकेतिक उपवास करने जा रहे पास नेता और उनके आठ अन्य समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।
हार्दिक ने बाद में जमानत पर रिहाई के बाद कहा था कि वह मंजूरी नहीं मिलने पर अपने अहमदाबाद स्थित आवास पर ही अनशन पर बैठ जायेंगे। उनका अनशन किसानों की कर्ज माफी, पाटीदार आरक्षण और युवाओं को रोजगार आदि के मुद्दे को लेकर है। उन्होंने अपने इस कार्यक्रम को उनका लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकार बताते हुए सत्तारूढ़ भाजपा पर इसमें अड़ंगा डालने का आरोप भी लगाया था।


