हार्दिक पटेल और किसान सभा नेता पहुंचेंगे
आंदोलन के दौरान गोलीबारी से मारे गए किसानों को लेकर मध्य प्रदेश और देश की राजनीति अभी भी गरम है

नई दिल्ली। आंदोलन के दौरान गोलीबारी से मारे गए किसानों को लेकर मध्य प्रदेश और देश की राजनीति अभी भी गरम है। कल भी तमाम दिग्गज मंदसौर पहुंचेंगे, जिनमें गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और अखिल भारतीय किसान सभा के नेता हन्नान मौल्ला और आमरा राम शामिल हैं। यह संभवत: पहली बार है, जब हार्दिक पटेल किसी वामपंथी किसान संगठन के साथ मंच साझा करने जा रहे हैं।
असल में प्रदेश का मालवा का इलाका गुजरात से लगा है, यहां पाटीदार समाज के किसान काफी समृद्ध हैं। आम तौर पर पाटीदारों को भाजपा और संघ का समर्थक माना जाता है। गुजरात में जब पाटीदारों को आंदोलन शुरु हुआ, तो मालवा के युवा भी उससे प्रभावित हुए और पाटीदार नवनिर्माण सेना ने यहां भी अपना आधार अच्छा बना लिया। मालवा में हुए इस किसान आंदोलन में इस संगठन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस आंदोलन में जिन छह लोगों की मौत हुई है, उसमें चार किसान पाटीदार समाज के ही हैं, इसे लेकर हार्दिक पटेल ने गुजरात के किसानों के बीच बैठकेें भी की हैं, बताया जाता है, कि जिस दिन गोलीबारी हुई थी, उसी दिन गुजरात में भी काफी हिंसा हुई थी, पर खबर को दबा दिया गया। हार्दिक पटेल मंदसौर पहले ही जाना चाहते थे, पर इसी दौरान उनके संगठन के महासचिव अखिलेश कटियार की मुलाकात हन्ना मौल्ला से हुई और 13 जून को मंदसौर पहुंचने का कार्यक्रम तय हुआ।
इन दोनों नेताओं के बीच किसानों के मुद्दे पर आंदोलन को आगे बढ़ाने पर भी सहमति बनी। अखिलेश कटियार न देशबन्धु को बताया, कि हार्दिक आज उदयपुर में एक बैठक में हैं, वे सुबह मंदसौर के लिए रवाना होंगे। इसी बीच किसान सभा के महासचिव हन्ना मौल्ला, अध्यक्ष आमरा राम, बीजू कृष्णन, पी कृष्ण प्रसाद, माकपा के राज्यसभा सांसद के सोमाप्रसाद भी राजस्थान पहुंचेंगे, जहां से वे मंदसौर रवाना होंगे।
इसी बीच भूमि अधिकार आंदोलन ने कहा है, कि उनका 14 जून का प्रस्तावित आंदोलन अव 16 जून को होगा, इस दिन देशभर के तमाम किसान संगठन विरोध कार्रवाईयां करेंगे।


