Top
Begin typing your search above and press return to search.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पंड्या बने कप्तान, रोहित शर्मा पहले मैच से बाहर

रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला के पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पंड्या बने कप्तान, रोहित शर्मा पहले मैच से बाहर
X

नई दिल्ली। रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला के पहले मैच में नहीं खेल सकेंगे। उनकी अनुपस्थिति में उपकप्तान हार्दिक पांड्या 17 मार्च को मुंबई में टीम का नेतृत्व करेंगे। यह पहली बार होगा जब हार्दिक एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी करेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को इसकी पुष्टी की।

बोर्ड की ओर से रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार जयदेव उनाडकट को एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। उनाडकट ने अपना आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 2013 में खेला था, हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनके हालिया प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में उनकी वापसी लगभग तय थी।

सर्जरी के बाद घुटने की चोट से उभरकर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दमदार वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा एकदिवसीय क्रिकेट में भी लौट आये हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर शृंखलाओं से बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर ने भी टीम में वापसी कर ली है। जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ की चोट से उबरने के कारण अब भी भारतीय स्क्वाड से बाहर हैं। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के तीसरे और चौथे मैच के लिये भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसका अर्थ है कि वह 31 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पूर्व कोई मैच नहीं खेलेंगे।

बुमराह के बाहर रहने का अर्थ है कि टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जयदेव उनाडकट ही भारतीय तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे। सौराष्ट्र के कप्तान उनाडकट को बंगाल के विरुद्ध रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिये दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वाड से रिलीज़ कर दिया गया था, हालांकि उन्होंने एक बार फिर टेस्ट टीम में वापसी कर ली है।

केएल राहुल टेस्ट सीरीज के अन्य दो मैचों में भी टीम का हिस्सा रहेंगे, हालांकि बीसीसीआई की रिलीज के अनुसार वह टीम के उपकप्तान नहीं रहे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर (1-5 मार्च) में और चौथा अहमदाबाद (9-13 मार्च) में खेला जायेगा। इसके बाद दोनों टीमें 17 मार्च को शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में एक-दूसरे का सामना करेंगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिये भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की एकदिवसीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it