बीजेपी पर हार्दिक का गंभीर आरोप
गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। हार्दिक ने ट्वीट कर कहा कि शनिवार और रविवार की रात भाजपा EVM में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है, चुनाव हार रही हैं भाजपा,EVM में गड़बड़ी नहीं होंगी तो 82 ही सीट भाजपा को मिल रही है। इतना ही नहीं हार्दिक ने एक और ट्वीट किया और इसके जरिए दावा किया कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी कर गुजरात को तो जीतेगी लेकिन हिमाचल का चुनाव हार जाएगी।
शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गरबडी करने जा रही है भाजपा,
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 16, 2017
चुनाव हार रही हैं भाजपा,EVM में गरबडी नहीं होंगी तो ८२ सीट भाजपा को मिल रही है।
हार्दिक ने ट्वीट में लिखा, 'गुजरात में बीजेपी की हार का मतलब है भाजपा का पतन। EVM में गड़बड़ी करके बीजेपी गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेगी ताकि कोई प्रश्न न करे। इससे एक दिन पहले भी हार्दिक पटेल ने ईवीएम की जगह बैलट पेपर को बेहतर बताया था।
गुजरात में भाजपा की हार का मतलब है भाजपा का पतन
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 16, 2017
EVM में गरबडी करके भाजपा गुजरात चुनाव जितेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेंगी,ताकि कोई प्रश्न ना उठाए
हार्दिक ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि अगर ईवीएम से चुनाव कराने के बाद भी परिणाम के लिए 5-7 दिन का इंतजार करना पड़ता है तो इससे तो बेहतर है कि बैलट पेपर से चुनाव कराया जाए।


