हरदीप सिंह पुरी और अरविंद केजरीवाल ने किया दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का उद्घाटन
केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैम्पस से लाजपत नगर खंड के बीच मेट्रो लाइन का आज उद्घाटन

नयी दिल्ली। केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैम्पस से लाजपत नगर खंड के बीच मेट्रो लाइन का आज उद्घाटन किया।
Delhi CM @ArvindKejriwal to Flag-off the Durgabai Deshmukh South Campus- Lajpat Nagar Section of Pink Line of Delhi Metro shortly. pic.twitter.com/S82ZCoAYBq
— AAP (@AamAadmiParty) August 6, 2018
पुरी और केजरीवाल ने यहां सुबह दस बजे मेट्रो भवन से रिमोट के जरिये दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैम्पस से लाजपत नगर खंड के बीच मेट्रो लाइन का रिमोट के जरिये उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार सम्मानित अतिथि के तौर पर मौजूद थे।मेट्रो सेवा अपराह्न एक बजे यात्रियों के लिए शुरू हो जायेगी।
Delhi CM @ArvindKejriwal reaches Metro Bhawan to attend the Flagging-off Ceremony of Durgabai Deshmukh South Campus- Lajpat Nagar section of Pink Line of Delhi Metro. pic.twitter.com/DOOWHlJRMa
— AAP (@AamAadmiParty) August 6, 2018
करीब आठ किलोमीटर लंबे इस खंड पर 6 स्टेशन होंगे जिनमें से दो लाजपत नगर तथा आईएनए इंटरचेंज स्टेशन होंगे। इस खंड के शुरू होने के बाद दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 296 किलोमीटर हो जायेगा और स्टेशनों की संख्या भी बढकर 214 हो जायेगी। इसके साथ ही तीसरे चरण की अब तक शुरू की गयी लाइनों की लंबाई भी 100 किलोमीटर को पार कर जायेगी।
उल्लेखनीय है कि मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने कुछ शर्तों के साथ 26 जुलाई को इस खंड पर मेट्रो चलाने की मंजूरी दे दी थी।


