बिहार में हार्डकोर नक्सली जय पासवान गिरफ्तार
बिहार के नक्सल प्रभावित लखीसराय जिले के चानन थााना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को हार्डकोर नक्सली और स्वयंभू एरिया कमांडर जय पासवान उर्फ अशोक पासवान गिरफ्तार किया है

लखीसराय। बिहार के नक्सल प्रभावित लखीसराय जिले के चानन थााना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को हार्डकोर नक्सली और स्वयंभू एरिया कमांडर जय पासवान उर्फ अशोक पासवान गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लखीसराय के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) रंजन कुमार के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के संयुक्त छापेमारी में हार्डकोर नक्सली जय पासवान उर्फ अशोक पासवान को महेशपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली जमुई जिले गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का रहने वाला है। जमुई के अलावा लखीसराय, बांका, मुंगेर जिले के विभिन्न थानों में दर्जनभर संगीन मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि इस पर 20 से अधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के संग्रामपुर क्षेत्र का स्वयंभू एरिया कमांडर जय पासवान उर्फ अशोक पासवान के चानन थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में छुपे होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई अैर पुलिस को यह सफलता मिली।


