विराट के रिकॉर्ड शतक के बावजूद हारा भारत
कप्तान विराट कोहली (107) के रिकॉर्ड शतक के बावजूद भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को 43 रन से हार का सामना करना पड़ा

पुणे। कप्तान विराट कोहली (107) के रिकॉर्ड शतक के बावजूद भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को 43 रन से हार का सामना करना पड़ा। वेस्ट इंडीज ने यह मुकाबला जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
वेस्ट इंडीज ने युवा विकेटकीपर शाई होप 95 रन की एक और शानदार पारी की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 283 रन बनाये और फिर विराट की 38वीं शतकीय पारी के बावजूद भारत को 47.4 ओवर में 240 रन पर निपटा दिया।
विराट को इस हार से काफी निराशा हुई होगी क्योंकि उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। विराट का विकेट 42वें ओवर में 220 के स्कोर पर गिरा और इसके साथ ही भारत की उम्मीदें समाप्त हो गयीं। विराट को ऑफ स्पिनर मार्लोन सैमुअल्स ने बोल्ड किया। विराट ने बैकफुट पर जाकर खेलने की कोशिश की लेकिन बोल्ड हो गए।
भारतीय कप्तान ने 119 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाये। विराट का यह कुल 38वां, लक्ष्य का पीछा करते हुए 23वां, लगातार तीसरा और कुल 62वां अंतर्राष्ट्रीय शतक था। विराट सीरीज में लगातार तीसरा शतक जमकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा लगातार चार शतकों का विश्व रिकॉर्ड रखते हैं।


