हापुड़ में ट्रक रेलगाड़ी से टकराया, ट्रेन चालक की मौत, सहचालक घायल
उत्तर प्रदेश में हापुड़ के पिलखुआ में दिल्ली-मुरादाबाद रेल खण्ड पर एक ट्रक पतापुर फाटक खुला होने के कारण वहां से गुजर रही रेलगाड़ी से टकरा गया

हापुड़। उत्तर प्रदेश में हापुड़ के पिलखुआ में दिल्ली-मुरादाबाद रेल खण्ड पर एक ट्रक पतापुर फाटक खुला होने के कारण वहां से गुजर रही रेलगाड़ी से टकरा गया जिससे ट्रेन के चालक राकेश सक्सेना की मृत्यु हो गई और सहचालक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मरम्मत के बाद डिब्बों को लेकर ट्रेन चालक लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रहा था। रात करीब एक बजे हापुड़ इलाके में डसना और पिलखुआ के बीच परतापुर रेल फाटक खुला होने के कारण एक ट्रक वहां से गुजर रहा था तभी लखनऊ की ओर से आ रही ट्रेन से टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेन चालक राकेश सक्सेना की मृत्यु हो गई और सहचालक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। ट्रेन में सवारी नहीं थी।
#UttarPradesh: Collision between a train & a truck took place in Pilkhuwa, Hapur. Both the drivers of the train have been injured in the collision. pic.twitter.com/aGbKgE7ATS
— ANI UP (@ANINewsUP) March 3, 2018
उन्होंने बताया कि टक्कर में ट्रक के भी परखच्चे उड़ गये लेकिन उसका चालक बच गया। हादसे के कारण यह रेल मार्ग करीब चार घंटे प्रभावित रहा। मलबा हटाने के बाद सुबह ट्रेनों का आवागमन शुरु हो गया। उन्होंने बताया जिस फाटक पर हादसा हुआ वह खुला था और गेटमैन मौजूद नहीं था। मामले की जांच की जा रही है।


