डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर आने से खुश हूं : मुगुरुजा
स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा का कहना है कि महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने के बाद वह खुश और राहत भरा महसूस कर रही
टोक्यो। स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा का कहना है कि महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने के बाद वह खुश और राहत भरा महसूस कर रही हैं। उन्होंने साथ ही इस बात को माना कि इससे उनके ऊपर जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, हाल ही में खत्म हुए साल के चौथे एवं आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन में चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा से अंतिम 16 में हारने के बाद भी मुगुरुजा ने सोमवार की जारी रैंकिंग में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया है। मुगुरुजा ने चेक गणराज्य की ही कैरोलिना प्लिसकोवा को अपदस्थ कर पहला स्थान हासिल किया है।
मुगुरुजा ने एफे को दिए साक्षात्कार में कहा, "जब मैंने पहला स्थान हासिल किया तब मैं सुकून से सोई, लेकिन मैं साथ ही जानती हूं कि यह स्थान अपने साथ कितनी जिम्मेदारी लेकर आया है।" मुगुरुजा इस समय टोक्यो में जापान ओपन में खेलने की तैयारी में हैं जहां वह पहली बार सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला खिलाड़ी के तौर पर उतरेंगी।
उन्होंने कहा, "एक तरफ बड़ी उपलब्धि है लेकिन दूसरी तरफ काफी काम करना बाकी है। इसिलए यह काफी मुश्किल है।" मुगुरुजा 1995 के बाद से पहला स्थान हासिल करने वाली पहली स्पेनिश टेनिस महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले अरांता सांचेज ने महिला रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था।
23 साल की मुगुरुजा का कहना है कि नंबर-1 स्थान हासिल करना सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने कहा, "मैंने काफी कम उम्र में यह मुकाम हासिल किया है। यहां पर बने रहने के लिए काफी मेहनत करनी है और खेलना है। यह अब मुझे और अच्छा खेलने और अपने आप में सुधार करने के लिए प्रेरित करेगा।"


