साप्ताहिक बाजार शुल्क माफी की घोषणा से फुटकर विक्रेताओं में हर्ष
नगर में ठेला पसरा लगाकर सब्जी बेचने वाले फुटकर विक्रेताओं व साप्ताहिक बाजार पर पर दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों को अब बाजार शुल्क नहीं देना पड़ेगा

खरोरा। नगर में ठेला पसरा लगाकर सब्जी बेचने वाले फुटकर विक्रेताओं व साप्ताहिक बाजार पर पर दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों को अब बाजार शुल्क नहीं देना पड़ेगा। नगरीय प्रशासन मंत्री ने बाजार शुल्क माफ करने की घोषणा कर दी है।
इससे नगर के लगभग 300 ऐसे कारोबारी हैं, जो ठेला व पसरा लगाकर कारोबार करते हैं द्य नगर पंचायत इससे अस्थाई शुल्क के रूप में राशि वसूल करती है द्य लेकिन, अब इन्हें पसरा शुल्क से छुटकारा मिलेगा द्य इससे ठेला व पसरा लगाकर सब्जी बेचने वाले छोटे व्यापारियों को सीधा फायदा होगा, क्योंकि वर्तमान में पंचायत का राजस्व अमला ऐसे फुटकर व्यापारियों से अस्थाई शुल्क के रूप में राशि वसूल कर रही है।
शुल्क माफ होने से पंचायत की आय में कमी आ सकती है फुटकर व्यापारियों का कहना है कि यह अच्छी खबर है कि सरकार ने छोटे व्यापारियों के हित में बाजार शुल्क माफ कर दिया है रोज व्यापार कर पैसा कमाते हैं, अब उस पर कोई शुल्क नहीं देना होगा पहले हमेशा डर रहता था द्य व्यापार हो या ना हो शुल्क तो देना पड़ता था।
आदेश आने पर होगा अमल अभी तो कोई आदेश नहीं आया है द्य नगरी प्रशासन विभाग से आदेश आने के बाद उस पर अमल किया जाएगा।


