हैप्पी क्लब ने क्रिसमस के साथ की तुलसी की पूजा
कस्बे के मौहल्ला होली चौक मे रविवार को हैप्पी क्लब के स्वयंसेवकों ने क्रिसमस डे और तुलसी पूजन दोनों ही बड़े उल्लास के साथ मनाया

जेवर। कस्बे के मौहल्ला होली चौक मे रविवार को हैप्पी क्लब के स्वयंसेवकों ने क्रिसमस डे और तुलसी पूजन दोनों ही बड़े उल्लास के साथ मनाया। हैप्पी क्लब की संचालक हर्षिता राय ने कहा की हमें हर धर्म के लोगों का सम्मान करना चाहिए, नफरत से दूर रहकर इंसानियत के लिये आगे आना चाहिए और क्रिसमस के दिन हमें तुलसी पूजन भी करना चाहिए।
इससे हमारे स्वास्थ्य को भी काफी लाभ मिलता है। भारत विभिन्न धर्मों के साथ अनेकता में एकता का देश है। यहां हर धर्म के प्रत्येक त्यौहार को सभी धर्म और जाति के लोगों द्वारा बिना भेदभाव के भाईचारे के साथ मिल जुलकर मनाया जाता है।
उन्होंने बताया की वह हर रविवार को बच्चों को फर्स्ट एड कैसे करें, स्टेज पर बोलना, बच्चों की हेजीटेशन दूर करना, उनका मसकद बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये सही दिशा दिखाना, सभी धर्मों से प्रेम और मोबाइल आदि से दूर रखकर उनको शिक्षा के प्रति जागरूक करना है।
बतादें की कस्बा होली चौक निवासी हर्षिता राय (24) कस्बे की पहली मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता हैं।


