राजेंद्रसिंह राठौड़ के संक्रमित होने से हनुमानगढ़ में हड़कंप
राठौड़: पिछले दिन जो लोग भी उनके संपर्क में आए, वे सावधानी बरतें।

हनुमानगढ़ । राजस्थान के पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और विधानसभा में विपक्ष के उप नेता राजेंद्रसिंह राठौड़ के कोरोना संक्रमित होने की आज पुष्टि होने पर उनके गृह क्षेत्र हनुमानगढ़ जंक्शन एवं टाउन, गांव मैनावाली और रावतसर में हड़कंप मच गया है।
श्री राठौड़ ने आज सुबह ट्वीट करके बताया कि उनके कोरोना टेस्ट सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले दिन जो लोग भी उनके संपर्क में आए, वे सावधानी बरतें। उनके इस ट्वीट ने हनुमानगढ़ जंक्शन, टाउन गांव मैनांवाली तथा रावतसर के कई लोगों को चिंता में डाल दिया है। सैकड़ों लोग अब न केवल घरों में आइसोलेट हो गए हैं बल्कि इनमें से कई कोरोना टेस्ट सैंपल के लिए भाग दौड़ कर रहे हैं।
चुरु से चुनाव लड़ने वाले राजेंद्रसिंह राठौड़ हनुमानगढ़ टाउन के निवासी है, जहां वे अपने पैतृक घर में अक्सर आते रहते हैं। पिछले सप्ताह उनके पुत्र की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। जानकारी के मुताबिक राजेंद्रसिंह राठौड़ ने परसों जयपुर में एक बार फिर अपना सैंपल दिया। सैंपल देकर वे हनुमानगढ़ टाउन के लिए रवाना हो गए। रास्ते में रावतसर में भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके अलावा भी गांव मैनांवाली में भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के घर पर भी अल्पाहार के लिए गए। उसी रात वह हनुमानगढ़ टाउन घर आ गए।
मंगलवार को उन्होंने हनुमानगढ़ में पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के निवास पर जाकर मुलाकात की। करीब एक घंटे की इस मुलाकात के दौरान भी काफी लोग मौजूद थे। बाद में सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ मेल मुलाकात की। इसी दौरान प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया। इसमें करीब दो दर्जन मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। साथ ही वह कई स्थानों और कार्यक्रमों में बिना मास्क के भी दिखाई दिए। दोपहर बाद राजेंद्रसिंह राठौड़ वापस जयपुर के लिए रवाना हो गए। आज उन्होंने जैसे ही ट्वीट किया, कल इन कार्यक्रमों में शामिल और उनके संपर्क में आए सभी लोग चिंता में पड़ गए।
हनुमानगढ़ से हासिल जानकारी के अनुसार प्रशासन ने डॉ. रामप्रताप, राजेंद्रसिंह राठौड़ के घरों और सर्किट हाउस को सैनिटाइज करवाया। चिकित्सा एंड स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने इन कार्यक्रमों में शामिल हुए लोगों से कहा है कि वे अपने सैंपल करवाएं तथा रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेट रहे। इस बीच यह जानकारी भी मिली है कि राजेंद्रसिंह राठौड़ ने इससे पूर्व तीन-चार बार सैंपल चेक करवाये थे। तब रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। पिछले सप्ताह पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने परसों एक बार फिर सैंपल दिया।


