हनुमान ने इस मैच में अपनी प्रतिभा साबित की : विराट
वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मुकाबले में 257 रनों के बड़े अंतर से हराकर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने विराट कोहली ने मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी की सराहना की

किंग्सटन। वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मुकाबले में 257 रनों के बड़े अंतर से हराकर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने विराट कोहली ने मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी की सराहना करते हुए कहा है कि उन्होंने इस मुकाबले में अपने काबिलियत साबित की है।
विराट सेना ने सोमवार को दूसरे टेस्ट के चौथे ही दिन मेजबान विंडीज को दूसरी पारी में 210 रन पर निपटा कर 257 रनों के बड़े अंतर से मैच जीता तथा सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने इस मुकाबले को जीतने के साथ ही आईसीसी विश्व चैंपियनशिप में 120 अंक भी हासिल कर लिए। विराट की अपनी कप्तानी में भारतीय टीम की यह 28वीं जीत थी और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (27 जीत) को पीछे छोड़ दिया।
मैच के बाद विराट ने कहा, “हमने इन चार दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी और हमें उम्मीद के अनुरुप नतीजा मिला। हालांकि यह काफी चुनौतीपूर्ण था। हम एक समय परेशानी में थे लेकिन खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रयास से हमने ये मुकाबला जीत लिया।”
हनुमा की तारीफ करते हुए कप्तान ने कहा, “हनुमा ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मुकाबले में अपनी जिम्मेदारी से खेलते हुए साझेदारी की और पूरी लगन के साथ बल्लेबाजी की। पिच को देखते हुए उनकी पारी सर्वश्रेष्ठ थी।”
विराट ने कहा, “हनुमा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरे विश्वास के साथ बल्लेबाजी करने उतरते हैं। उन्हें पता है कि उनका रोल क्या है और वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझते हुए बल्लेबाजी करते हैं। जब हनुमा क्रीज पर होते हैं तो ड्रेसिंग रुप शांत रहता है। टीम के खिलाड़ी निश्चिंत रहते हैं। उनकी यह खासियत है।”


