Top
Begin typing your search above and press return to search.

हनुमान छाप सिक्का के नाम पर ठगी,3 गिरफ्तार

हनुमान छाप सिक्का ले कर ठगी करने की नीयत से घूम रहे 3 लोगो को क्राइम ब्रांच और गांधीनगर की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया

हनुमान छाप सिक्का के नाम पर ठगी,3 गिरफ्तार
X

अम्बिकापुर। हनुमान छाप सिक्का ले कर ठगी करने की नीयत से घूम रहे 3 लोगो को क्राइम ब्रांच और गांधीनगर की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास एक सिक्का और बाइक जब्त की गई है।गांधीनगर थाने में मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी आरएन यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मोटरसाइकिल क्रमांक ब्ळ 15बअ 7436 से 3 व्यक्ति हनुमान छाप सिक्का लेकर लोगों से ठगी करने आ रहे हैं।

सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच और गांधीनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चंठिरमा बैरियर के पास वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया चेकिंग के दौरान लटोरी की ओर से आ रहे पल्सर सवार 3 व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर संदेहियों के द्वारा एक हनुमान छाप सिक्का रखना एवं उक्त सिक्के से लोगों को ठगी कर पैसा वसूलना बताएं।

पूछताछ में पता चला की वह ओड़गी ओर भटगांव के रहने वाले है जिनका नाम देव कुमार सिंह जगदीश सिंह एवं गोपाल सिंह है इस दौरान उनके पास धारा 91 सीआरपीसी का नोटिस देने पर वक्त हनुमान छाप सिक्का रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज हुआ कोई कारण नहीं होना बताया गया आरोपियों के पास से बरामद सिक्का वर्तमान में चलन में नहीं होना पाया गया लेकिन वह सभी इस हनुमान छाप सिक्के से करीब पांच लाख रुपए की सौदा बाजी किए थे पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 41;1.4 द्धध्420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है इस कार्यवाही में गांधीनगर थाना प्रभारी इमानुएल लकड़ा सहायक उपनिरीक्षक अलंगो दास आरक्षक राजकुमार क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष यादव आरक्षक धर्मेंद्र श्रीवास्तव राकेश शर्मा भोजराज पासवान जयदीप सिंह दीन दयाल सिंह अमित सिंह नितिन सिन्हा विवेक राय मनीष यादव अमृत सिंह बृजेश राय अंशु शर्मा राहुल सिंह सहित अन्य सक्रिय रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it