झांसी में दुष्कर्मी के पुतले को दी गई फांसी
देश के विभिन्न हिस्सों में मासूम बच्चियों के साथ हो रही हैवानियत को लेकर समाज में जबर्दस्त गुस्सा है

झांसी। देश के विभिन्न हिस्सों में मासूम बच्चियों के साथ हो रही हैवानियत को लेकर समाज में जबर्दस्त गुस्सा है। बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी में मंगलवार को लोग सड़कों पर उतरे और प्रतीक के रूप में दुष्कर्मियों को फांसी के फंदे पर लटकाया। आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर सामाजिक संस्था कोहिनूर ऑल्वेज ब्राइट की अगुवाई में लोग यहां सड़कों पर उतरे। उन्होंने पहले पैदल मार्च निकाला। इस मार्च में शामिल महिलाओं के हाथ में आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग वाली तख्तियां थीं।
संस्था की प्रमुख वैशाली पुंशी ने कहा, "सरकार बेटी के नाम पर कई योजनाएं चला रही है, मगर हो क्या रहा है, यह सबके सामने है। इस तरह की वारदातों में लिप्त आरोपियों को फांसी के फंदे पर लटकाना चाहिए।"
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता फातिया खान, भूमिका सिंह, सिमरन चड्डा, नीतू आनंद, मीनू कुरैशी, बबली खान आदि मौजूद रहीं।


