फांसी के फंदे पर झूली विवाहिता
बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के जानसिवाना गांव में शनिवार सुबह एक महिला ने पति की डांट से नाराज होकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर दी
ग्रेटर नोएडा। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के जानसिवाना गांव में शनिवार सुबह एक महिला ने पति की डांट से नाराज होकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर दी। पुलिस के अनुसार पति को पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध सम्बन्ध होने का शक था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अकसर कहासुनी हुई थी। परिवार के लोगों ने महिला को कमरे में पंखे पर लटका देखा। परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर महिला को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार अभी तक मामले में किसी भी पक्ष की ओर शिकायत नहीं मिली है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के जानसिवाना गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की 15 साल पूर्व दनकौर की रहने वाली एक युवती के साथ शादी हुई थी। वह गांव में ही टेलर की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था।
परिवार में पति-पत्नी के अलावा तीन बच्चे थी हैं। पुलिस के अनुसार पति को पत्नी के चाल चलन पर शक था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अकसर विवाद रहता था। बताया जाता है कि पति ने दो सप्ताह पूर्व अपनी सास को फोन कर पति के आचरण के बारे में बताया था। सास ने समझाबुझाकर दोनों के बीच सुलह कराने के प्रयास किये थे। इसके बावजूद दोनों के बीच कहासुनी जारी रही।
शनिवार को पति ने पत्नी को किसी बात को लेकर डांट दिया था जिससे नाराज होकर पत्नी अपने कमरे में चली गई और अन्दर से कुंदी लगा ली। परिवार के लोगों के अनुसार उन्होंने सोचा कि कुछ देर में गुस्सा शांत होने पर वह स्वंय बाहर आ जाएगी और सब कुछ सामान्य हो जाएगा। लेकिन महिला ने गले में दुपट्टे का फंदा डालकर पंखे से लटककर जान दे दी। बादलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के के राणा ने बताया कि मामले में अभी किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दी गइ है।
पुलिस ने प्राथमिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


