ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 4 लोगों की मौत
हमीरपुर । हरौलीपुर गांव के पास गोद भराई में शमिल होकर वापस लौट रहे एक परिवार के चार सदस्य ट्रक की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही चारों की दर्दनाक मौत हो गई।

हमीरपुर । हरौलीपुर गांव के पास गोद भराई में शमिल होकर वापस लौट रहे एक परिवार के चार सदस्य ट्रक की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही चारों की दर्दनाक मौत हो गई। चारों पीड़ित मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे, तभी मुसानगर की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है।
हमीरपुर के एसपी ए.के. त्रिपाठी ने मंगलवार को घटना के बारे में बताया कि कानपुर देहात जिले के देवराहट थाना क्षेत्र के कलुवाताला गांव निवासी हरीबाबू निषाद, अपने भाई भगवानदीन बहन संध्या और बेटी दीक्षा के साथ हमीरपुर के उमराहट गांव से गोद भराई की रस्म के बाद मोटरसाइकिल से अपने गांव वापस जा रहा था।
त्रिपाठी के अनुसार, रास्ते में हरौलीपुर गांव के पास मूसानगर की ओर से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटर साइकिल को सामने से टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन सवार सभी चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एसपी ने कहा कि पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


