हलवारा एक डिग्री ,नारनौल लुधियाना आदमपुर बठिंडा दो डिग्री रिकार्ड
पिछले चौबीस घंटों में हरियाणा में घने कोहरे के चलते जींद-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंजाब रोडवेज की बस समेत दस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग घंटों अवरूद्ध रहा

चंडीगढ़ । पिछले चौबीस घंटों में हरियाणा में घने कोहरे के चलते जींद-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंजाब रोडवेज की बस समेत दस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग घंटों अवरूद्ध रहा । अगले चौबीस घंटों मेें कहीं कहीं घने कोहरे ,शीतलहर ,पाले का सामना करना पड़े
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों के दौरान शीतलहर , पालापड़ने और कहीं कहीं घना कोहरा रहने की संभावना है तथा चार ,छह और सात फरवरी को कोहरा रहेगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार कल सुबह दिल्ली से लुधियाना जा रही पंजाब रोडवेज की बस आगे चल रहे डंफर चालक द्वारा ब्रेक लगाए जाने के कारण बस के पीछे आ रहे दूसरे डंफर ने बस को टक्कर मार दी जिसमें बस व डंफर अनियंत्रित होकर हाइवे किनाने पलट गए। इसी बीच उनके पीछे आ रहा तीसरा डंफर भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में घुस गया। घटना के दौरान बस में 27 यात्री सवार थे।
न्यू बाईपास गांव खोखरी लाईओवर के निकट दो ट्रक, गांव अहिरका के निकट कैंटर तथा गांव बड़ौदा व खटकड़ के निकट इनोवा व ट्रक के बीच भिड़ंत हुई। जिसमें इनोवा सवार जगजीत सिंह घायल हो गया जिसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
आज कोहरे शीतलहर तथा पाले के कारण न्यूनतम पारा एक डिग्री रिकार्ड किया गया । हलवारा का पारा आज एक डिग्री रिकार्ड किया गया । नारनौल ,अमृतसर ,लुधियाना ,आदमपुर ,बठिंडा का पारा क्रमश: दो डिग्री ,चंडीगढ़ पांच डिग्री , अंबाला,सिरसा चार डिग्री , हिसार तथा करनाल तीन डिग्री ,रोहतक ,पठानकोट का पारा चार डिग्री रहा ।
भिवानी पांच डिग्री , दिल्ली पांच डिग्री , पटियाला तीन डिग्री , फरीदकोट तीन डिग्री तथा गुरदासपुर छह डिग्री रहा ।श्रीनगर शून्य से कम पांच डिग्री तथा जम्मू पांच डिग्री रहा ।
समूचा हिमाचल प्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है तथा मौसम साफ रहने से हिमपात के कारण लंबे समय से बंद पडीं सड़कों से बर्फ हटाने का काम तेजी पर है ताकि यातायात बहाल किया जा सके । शिमला का पारा दो डिग्री , भुंतर शून्य से कम ,धर्मशाला दो डिग्री , सुंदरनगर शून्य डिग्री , मंडी तीन डिग्री , नाहन सात डिग्र्री , उना तीन डिग्री , कल्पा शून्य से कम सात डिग्री , मनाली शून्य से कम तीन डिग्री , कांगडा तीन डिग्री रहा ।


