हल्द्वानी: प्रधानमंत्री आवास योजना प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

हल्द्वानी। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में विकास भवन सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी वंदना ने जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों से आये लोगों को सरकार द्वारा जनता के कल्याण के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण के लिए एक लाख 30 हजार रुपये की धनराशि भारत सरकार के माध्यम से तीन किश्तों में लाभार्थी के खाते में जमा की जाती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित भवनों में मनरेगा के तहत रूफ वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण किया जाएगा।
भारत सरकार ने 12 रुपये प्रति वर्ष में प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना तथा 330 रुपये प्रति वर्ष के आधार पर जीवन ज्योति बीमा योजना संचालित की है।


