Top
Begin typing your search above and press return to search.

हल्द्वानी जिला निर्वाचन विभाग ने एमबीपीजी कॉलेज में बनाया कंट्रोल रूम

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद हल्द्वानी जिला निर्वाचन विभाग मतदान कराने की तैयारियों में जुट गया है

हल्द्वानी जिला निर्वाचन विभाग ने एमबीपीजी कॉलेज में बनाया कंट्रोल रूम
X

हल्द्वानी/ऊधमसिंह नगर। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद हल्द्वानी जिला निर्वाचन विभाग मतदान कराने की तैयारियों में जुट गया है। हल्द्वानी में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने एमबीपीजी कॉलेज में कंट्रोल रूम और मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमएसीएमसी) बनाया है। कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रहेगा।

जिला निर्वाचन विभाग ने टोल फ्री नंबर 1950 और 05946 297148/297136/297137 भी जारी किया है। इन पर चुनाव से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। एक ईमेल आईडी भी जारी की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम से सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज करानी हो तो कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ऊधमसिंह नगर में भी एमसीएमसी सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर से लोकसभा प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार की भी निगरानी की जाएगी। इंचार्ज आरडी पालीवाल ने बताया कि उधमसिंह नगर में सेंटर को एक्टिव कर दिया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it