हज यात्रियों को बगैर कटौती मिलेगी निरस्तीकरण की राशि
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति हज यात्रा को निरस्त कराने वाले यात्रियों को बगैर कटौती किये जमा धनराशि वापस करेगी

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति हज यात्रा को निरस्त कराने वाले यात्रियों को बगैर कटौती किये जमा धनराशि वापस करेगी।
समिति के कार्यपालक अधिकारी राहुल गुप्ता ने शनिवार को बताया कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई ने निर्णय लिया है कि जो हज यात्री अपनी यात्रा निरस्त कराना चाहते हैं वह हज कमेटी आफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू़ हजकमेटी़ जीओवी़ इन से निरस्तीकरण फार्म डाउनलोड करके अपने बैंक खाते की बैंक पासबुक/कैंसल्ड चेक की फोटोप्रति संलग्न कर हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई के ई-मेल पर भेज दें। हज यात्रियों द्वारा जमा की गयी धनराशि बिना किसी कटौती के पूर्ण रूप से वापस कर दी जाएगी।
उन्होने बताया कि हज-2020 की यात्रा सम्बन्धी तैयारियों में बहुत कम समय बचा है, सऊदी हुकूमत की तरफ से अभी तक हज के सम्बंध में निर्णय के अभाव में हज यात्री असमंजस की स्थिति में हैं।


