ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त व्यस्त
राजस्थान में पिछली रात कई स्थानों पर तेज वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसल खराब होने के साथ जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।

जयपुर । राजस्थान में पिछली रात कई स्थानों पर तेज वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसल खराब होने के साथ जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।
सबसे ज्यादा ओलावृष्टि नागौर जिले में हुई जहां जायल तथा आधा दर्जन गांवों में ओलावृष्टि के कारण बर्फ सी जम गई। इससे फसल खराब होने के साथ कई पशु पक्षियों की मौत भी हुई है। जायल के ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने अपने जीवन में इतने मोटे ओले कभी नहीं देखे।
नागौर के अलावा चुरु सीकर टोंक श्रीगंगानगर एवं झुंझुनूं में भी तेज वर्षा एवं ओलावृष्टि से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। दोपहर तक कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा जहां यातायात में व्यवधान के साथ लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया। प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है तथा तापमान काफी नीचे आने से सर्दी का असर बढ़ गया।
बाड्मेर में भी दो दिन से लगातार वर्षा हो रही है तथा कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में वर्षा की चेतावनी दी हैं।


