हाफिज सईद पाक समाज के लिये खतरा: ख्वाजा आसिफ
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद पाकिस्तानी समाज के लिये एक गंभीर खतरा हो सकता है क्योंकि आतंकवाद किसी भी धर्म का पर्यायवाची नहीं हो सकता।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद पाकिस्तानी समाज के लिये एक गंभीर खतरा हो सकता है क्योंकि आतंकवाद किसी भी धर्म का पर्यायवाची नहीं हो सकता। आसिफ ने लाहौर में एक सुरक्षा सम्मेलन में एक पैनल चर्चा में शिरकत करते हुये आज कहा,‘आतंकवाद किसी भी धर्म का पर्यायवाची नहीं है।
आतंकवादी ईसाई,मुस्लिम,बौद्ध अथवा हिंदू नहीं होते हैं वे आतंकवादी हैं और अपराधी हैं।’ रक्षा मंत्री ने माना है कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान से काफी गलतियां की हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि पिछले तीन वर्षों में पाकिस्तानी सेना ने काफी सराहनीय काम किया है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि आसिफ ने ‘इस्लामिक आतंकवाद’ शब्द का जाेरदार विरोध करते हुये कहा,“मैंने आज सुबह से दर्जनों बार इस्लामिक आतंकवाद जैसे शब्द को सुना है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसका अक्सर इस्तेमाल करते हैं तथ यह इस्लाम के डर को अौर बढ़ा रहा है क्याेंकि आतंकवाद को इस्लामिक आतंकवाद के तौर पर दर्शाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई नागरिकों और मानवता के लिये लड़ाई है। उन्होंने अमेरिकी नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुये कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
ख्वाजा ने कहा,“मैं पूरे विश्व समुदाय को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि इस युद्ध में पाकिस्तान सबसे आगे है और अपने लोगों तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आकांक्षाओं को वह लगातार पूरा करता रहेगा। लेकिन यदि पश्चिमी देशों की नीतियां अलगाव पैदा करने वाली रही तो यह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मददगार नहीं हो सकती है बल्कि इससे आतंकवाद को ही बढ़ावा मिलेगा।


