एच. एस. प्रणॉय और सायना नेहवाल ने जीता सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खिताब
हैदराबाद के एच.एस. प्रणॉय ने बुधवार को किदाम्बी श्रीकांत को मात देते हुए सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है

नागपुर। हैदराबाद के एच.एस. प्रणॉय ने बुधवार को किदाम्बी श्रीकांत को मात देते हुए सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल ने रियो ओलम्पिक-2016 की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधू को मात देते हुए महिला एकल का खिताब अपनी झोली में डाला।
पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में तीन गेमों तक चले मैराथन मुकाबले में प्रणॉय ने गुंटूर के श्रीकांत को 21-15, 16-21, 21-7 से मात दी।
सायना ने फाइनल में सिंधू को को 21-17, 27-25 से मात दी। पहले सेमीफाइनल में श्रीकांत कभी भी मैच में नहीं लग रहे थे और वह इसी कारण पहला गेम हार गए।
श्रीकांत ने हालांकि वापसी की और दूसरा गेम जीतते हुए मुकाबला तीसरे गेम में ले गए। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में प्रणॉय ने बाजी मारते हुए खिताब अपने नाम किया। महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में सायना अपनी प्रतिद्वंद्वी सिंधू पर हावी रहीं।
पहला गेम सायना ने आसानी से जीत लिया था, लेकिन दूसरे गेम में मुकाबला काफी रोचक रहा और काफी देर तक ड्यूस में चलता रहा, लेकिन सायना अंकों के अंतर को बढ़ाते हुए जीत हासिल करने में सफल रहीं।
सायना नेहवाल ने ट्वीट करके इस पल को महान बताया
Proud moment ☺️☺️#Happy moment #National championships trophy 🙏🙏🏸🏸 pic.twitter.com/2OfUyBquvu
— Saina Nehwal (@NSaina) November 8, 2017
Happy to win the national championships in Nagpur... and congratulations to @prannoy_hs_ for winning the men’s national championships 👍 pic.twitter.com/ho304ubIwO
— Saina Nehwal (@NSaina) November 8, 2017


