Top
Begin typing your search above and press return to search.

ज्ञान अमृत स्कूल में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस

ज्ञान अमृत विद्यालय धमतरी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया ग

ज्ञान अमृत स्कूल में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस
X

धमतरी। ज्ञान अमृत विद्यालय धमतरी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला नाहर भारतीय जल संगठना महिला शाखा की सदस्य, धमतरी, अध्यक्षता श्रीमती जानकी गुप्ता नरेन्द्र मोदी विचार मंच की अध्यक्ष, धमतरी, विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती अलित बुरड़ जागृति महिला मंडल की सदस्य, धमतरी, श्रीमती दर्शना सोनी शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, ओकेंश यादव अध्यक्ष, पालक समिति एवं विद्यालय के प्रधान पाठिका श्रीमती पुष्पलता जाधव उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मनोरंजक एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। प्रधानपाठिका ने कहा कि ये हमारा 69वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे है। हमारे देश को सूचारू रूप से चलाने के लिए बच्चों का अहम योगदान होता है क्योकि बच्चे ही आगे चलकर देश की बागडोर अपने हाथों में लेते है। और देश का नाम रोशन करने है।

कार्यक्रम में पुमुख रूप से अभिलाषा चौहान, श्रीमती भुनेश्वरी देवांगन, ममता तिवारी, ममता कहार, अंशु दीवान, कल्पना माने, कु. रश्मि सेन, कु. प्रियंका सोनी, कु. लक्ष्मी सोनी, कु. सरोज चक्रधारी, कु. आईसा रिजवी, कु. ईरम बॉनो, कु. कविता सोनकर, महेन्द्र सोनी, अपूर्व विश्वकर्मा, आकाश वर्मा, शैलेन्द्र साहू आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती नीलेश्वरी पवार ने किया। वहीं ज्ञान अमृत उच्च. माध्य. विद्यालय धमतरी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में संपूर्ण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलेश लुनिया (पार्षद, सदर उत्तर वार्ड), विशेष अतिथि अफजल अली रिजवी एवं अध्यक्षता विद्यालय के उपप्राचार्य जगदीश सोनी उपस्थित थें।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती कोशलेश्वरी दुबे, श्रीमती नेहा पदमवार, कु. भारती दीवान, मुकेश यादव, छविलाल साहू, कु. पल्लवी सेन, कु. लोकेश्वरी साहू, कु. संध्या राजपूत, दीपक देवांगन, राजेन्द्र साहू, छात्र-छात्राएं एवं पालकगण उपस्थित थे।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it