छात्रा को सांडों ने पटक पटक कर मार डाला
ग्वालियर ! ग्वालियर का प्रशासन और जनप्रतिनधि गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को देश में 27 वां स्थान मिलना का जश्न मना रहे थे।

ग्वालियर ! ग्वालियर का प्रशासन और जनप्रतिनधि गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को देश में 27 वां स्थान मिलना का जश्न मना रहे थे। वहीं इसी से जुड़ी एक व्यवस्था की असलियत एक स्कूली छात्रा की जान जाने से उजागर हुई। इसी रोज कोचिंग से घर लौट रही 12वीं की छात्रा को आवारा सांडों ने घेरकर मार डाला। बीच सडक़ पर सांडों के बीच में फंसी छात्रा ने जान बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह अपने को बचा नहीं सकी। उस वक्त सडक़ पर तमाम तमाशबीन भी मौजूद थे। लेकिन किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं की। गुस्से से आपा खो रहे सांडों ने छात्रा को सींगों से कई बार सडक़ पर पटका। इतना ही नहीं उसे पैरों से कुचला। बेहोशी की हालत में वह सांडों के बीच फंसी रही। गंभीर हालत में छात्रा को उठाकर लोग पास के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक गरगज कालोनी निवासी आटो पाटर्स कारोबारी संदीप गुप्ता की बेटी शुभि उर्फ सिन्नी (16) रात करीब साढ़ आठ बजे पड़ाव थाना क्षेत्र के लक्ष्मीबाई कालोनी में कोचिंग से पढ़ाई कर स्कूटी से लौट रही थी। रामबाग कालोनी के सामने उस वक्त दो सांडों के बीच लड़ाई हो गई। शुभि ने बचकर निकलना चाहा तो सांडों ने उसे घेर लिया। घटना की सूचना मिलने पर इन्द्रगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गौरतलब है कि पूरे शहर में सडक़ों पर एवं कालोनियों, गली-मोहल्लों में घूम रहे आवारा जानवरों से लोग परेशान हैं। शिकायत करने पर नगर निगम का अमला बेतुके जवाब देकर अपनी जिम्मेदारी से बचता रहता है। इसके साथ ही मुख्य सडक़ों, बाजारों में बीच सडक़ पर सांड, कुत्ते आदि झंड में बैठे रहते हैं। सांडों के कारण इसके पहले भी कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। प्रशासनिक अफसर आदि सडक़ों से गुजर जाते हैं लेकिन अपने वाहनों में बैठे यह अफसर जनता की ऐसी परेशानियों की तरफ कतई ध्यान नहीं देते।


