Top
Begin typing your search above and press return to search.

इमरती देवी की बदजुबानी, BJP को पड़ेगी कीमत चुकानी,कांग्रेस ने इमरती देवी को घेरा

कमलनाथ के बयान को आपत्तिजनक बताने वाली मंत्री इमरती देवी ने भी अब विवादित बयान दिया है और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

इमरती देवी की बदजुबानी, BJP को पड़ेगी कीमत चुकानी,कांग्रेस ने इमरती देवी को घेरा
X

जैसे-जैसे विधानसभा उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे मध्य प्रदेश की राजनीति में अभद्र टिप्पणियों का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है. कमलनाथ के बयान को आपत्तिजनक बताने वाली मंत्री इमरती देवी ने भी अब विवादित बयान दिया है और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है….इसी वीडियो को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को जमकर घेरा है…मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आइटम कहने वाले बयान पर बीजेपी ने इस कदर हंगामा काटा कि मामला दिल्ली तक आ पहुंचा…जिस मंत्री के लिए शिवराज ने मौन धारण किया, महिलाओं की इज्जत की दुहाई दी, सोनिया गांधी को पत्र लिखा, अब वही मंत्री बदजुबानी पर उतर आई है. शिवराज सरकार में मंत्री और डबरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान राजनीतिक मर्यादा पार करते हुए कहा कि कमलनाथ शराबी कबाड़ी की तरह बन गए हैं. जैसे शराबी के सामने से कोई महिला निकलती है तो शराबी कबाड़ी महिला पर अभद्र टिप्पणी करता है कि देखो क्या आइटम जा रहा है, ऐसे ही लुच्चे लफंगे अब कमलनाथ भी बन गए हैं…दरअसल इमरती देवी डबरा के शांति गार्डन में आयोजित बीजेपी के युवा सम्मेलन में जनता को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के आइटम वाले बयान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'मेरे ससुर, सास, ननद, देवरानी, जेठानी और बेटों के सामने कमलनाथ ने ऐसी भाषा बोली है, मैं आपके परिवार की महिला हूं और अगर 3 तारीख को आपने मेरी लाज नहीं रखी तो आप जानो और आपका काम जाने….उन्होंने कहा कि कमलनाथ को शर्म नहीं आई भगवती के दिन चल रहे थे, जिसमें ऐसी भाषा बोली, देख लेना अब भविष्य में कभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं आएगी…मंत्री इमरती देवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है…जिसे लेकर कांग्रेस सत्तारूढ़ दल पर बरस पड़ी है..कांग्रेस ने कहा कि अब मंत्री की मर्यादा कहां चली गई… अब जब बेचारी बनने वाली मंत्री ही बेतुकी बयानबाजी करेंगी, तो विपक्ष का भड़कना तो लाजिमी है…अब देखना होगा कि इस बदजुबानी पर जनता अपने वोट से क्या जवाब देती है


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it