ग्वालियर के आईटीएम विश्वविद्यालय ने दी युवराज सिंह को डॉक्टरेट की उपाधि
भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को ग्वालियर के आईटीएम विश्वविद्यालय की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि से नवाज़ा गया है

नयी दिल्ली। भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह को ग्वालियर के आईटीएम विश्वविद्यालय की ओर से डॉक्टरेट की उपाधि से नवाज़ा गया है।
35 वर्षीय क्रिकेटर युवराज को डॉक्टरेट की मानद डिलीट उपाधि से सम्मानित किया गया है। युवाअों के लिये प्रेरणास्त्रोत युवराज को क्रिकेट के साथ सामाजिक जीवन में उनके कार्यों के लिये यह सम्मान दिया गया है।
ऑलराउंडर युवराज के अलावा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) के अध्यक्ष डा. ए एस किरन, गोविंद निहलानी (फिल्मकार), डा. अशोक वाजपेयी(साहित्यकार), रजत शर्मा(पत्रकारिता), डा. अार ए माशेलकर(विज्ञान एवं तकनीक) अौर अरूणा रॉय(सामाजिक कार्य) को भी विभिन्न क्षेत्रों में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिये सम्मानित किया गया।
युवराज ने डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के बाद कहा“ मैं डॉक्टरेट की उपाधि दिये जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे इस सम्मान ने अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी है ताकि मैं भविष्य में भी सत्यनिष्ठा का पालन कर युवाओं के लिये एक उदाहरण बना रह सकूं।”
भारतीय ऑलराउंडर ने तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम के लिये 400 से अधिक मैचों में करीब 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाये हैं। कैंसर की जंग से जूझने के बाद युवराज ने इसी बीमारी से पीड़ित लोगों के लिये ‘यू-वी कैन’ नाम की संस्था भी वर्ष 2012 में स्थापित की थी।


