गुटेरेस ने ट्रम्प और किम के बीच बातचीत का किया स्वागत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग हाल की मुलाकात और दोनों देशों के बीच बैठक फिर शुरु किए जाने का स्वागत किया है

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनिया गुटेरेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच के हाल की मुलाकात और दोनों देशों के बीच बैठक फिर शुरु किए जाने का स्वागत किया है ।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने एक बयान में यह बात कही है।
बयान में कहा गया है कि महासचिव ने कोरियाई प्रायद्वीप के असैन्य क्षेत्र में हुयी बैठक का स्वागत किया हैै जिसमें दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन , उत्तर कोरिया के शासक किम और ट्रम्प के बीच बातचीत हुयी। गुटेरेस ने विशेषकर उस घोषणा का स्वागत किया है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया एक बार फिर बातचीत करने पर सहमत हो गये हैं। बयान में कहा गया,“ यह जानकर अच्छा लगा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अगले कुछ सप्ताह में परमाणु निरस्त्रीकरण पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हुए हैं। ”
बयान में यह भी कहा गया है “ महासचिव कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी शांति और परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में नये संबंध स्थापित करने के लिए दोनों देशों के निरंतर प्रयासों का समर्थन करते हैं।”
ट्रम्प और किम के बीच उत्तर और दक्षिण कोरिया को अलग करने वाले असैन्य क्षेत्र (डीएमजेड) में हुई। ट्रम्प ने कहा, “हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि दोनों देश एक-एक टीम का गठन करेंगे। ये टीमें कुछ विवरणों का पता लगाने का प्रयास करेंगी। अमेरिकी टीम का नेतृत्व उत्तर कोरिया में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टीफन बीगन करेंगे।”
ट्रम्प ने कहा, “हम यह देखना चाहते हैं कि क्या हम एक व्यापक और अच्छा समझौता कर सकते हैं।” ट्रंप ने हालांकि यह संकेत नहीं दिया कि अमेरिका उत्तर कोरिया के खिलाफ लगे प्रतिबंधों में ढील देगा अथवा नहीं लेकिन उन्होंने यह कहा कि बातचीत दोबारा शुरू होने के बाद वाशिंगटन ऐसा करने पर विचार कर सकता है।
गौरतलब है कि ट्रंप और किम के बीच इस वर्ष फरवरी में हेनोई में हुए शिखर सम्मेलन के बाद यह पहली मुलाकात है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया की सीमा में प्रवेश कर किम से हाथ मिलाया और संक्षिप्त बातचीत भी की। इसके साथ ही ट्रंप उत्तर कोरियाई धरती पर कदम रखने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बन गये।
इससे पहले ट्रम्प ने यहां दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ से मुलाकात के बाद किम से मुलाकात की घोषणा करके तमाम अटकलाें पर भी विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि किम के साथ उनके संबंध अच्छे हुए हैं।
उन्होंने मून के साथ मुलाकात के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा,“हम डीएमजेड सीमा पर जा रहे हैं, और मैं चेयरमैन किम के साथ बैठक करूंगा। मैं इसके लिए बहुत उत्सुक हूं। मैं उन्हें देखने के लिए उत्सुक हूं। हमारे संबंध बहुत-बहुत अच्छे हुए हैं।”
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह और डीपीआरके नेता डीएमजेड में बैठक करना चाहते हैं। डीएमजेड वर्ष 1950-53 के कोरियाई युद्ध के बाद से कोरियाई प्रायद्वीप की विभाजक रेखा है।
गौरतलब है कि ट्रम्प ने शनिवार को ट्विटर के जरिये किम को भी कोरियाई प्रायद्वीप के असैन्य क्षेत्र में मुलाकात के लिए आमंत्रित किया था।
Leaving South Korea after a wonderful meeting with Chairman Kim Jong Un. Stood on the soil of North Korea, an important statement for all, and a great honor!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 30, 2019
मून ने कहा था कि अगर ट्रम्प और किम एक दूसरे से मिलते हैं तो वह भी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ डीएमजेड यात्रा पर जायेंगे। यह ऐतिहासिक घटना होगी।


