सोमालिया में हुए भीषण बम विस्फोट की गुटेरेस ने की निंदा
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमालिया में हुए सबसे भीषण बम विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए सभी सोमालियाई नागरिकों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की है

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमालिया में हुए सबसे भीषण बम विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए सभी सोमालियाई नागरिकों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की अपील की है।
गुटेरेस के प्रवक्ता ने कल एक बयान जारी करके कहा कि संरा महासचिव ने सोमालिया के लोगाें से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने और एक समावेशी संघीय देश की स्थापना करने की अपील की है। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि उनकी संवदेनाएं घटना में मारे गये लोगों के शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। गुटेरेस ने विस्फोट के तुरंत बाद मदद के लिए पहुंचे स्थानीय लोगों और सहायताकर्मियों की सराहना की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट में कम से कम 200 लोग मारे गये और इससे भी बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। सोमालिया में गुटेरेस के विशेष प्रतिनिधि माइकल कीटिंग ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र और सोमालिया में अफ्रीकी संघ मिशन ने सोमालिया की संघीय सरकार को समर्थन देने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि गत शनिवार को सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में हुए ट्रक बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 231 हो गई है। यह विस्फोट मंत्रालयों के पास वाले व्यस्त चौराहे पर एक ट्रक में हुआ। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।


