गुटेरेस ने किया उत्तर-पश्चिम सीरिया में तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उत्तर-पश्चिम सीरिया में बढ़ते तनाव को देखते हुए तत्काल संघर्ष विराम करने का आह्वान किया

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उत्तर-पश्चिम सीरिया में बढ़ते तनाव को देखते हुए तत्काल संघर्ष विराम करने का आह्वान किया है।
गुटेरेस के प्रवक्ता स्टेफन दुजार्रिक ने कहा, “संरा महासचिव ने उत्तर-पश्चिम सीरिया में बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता जतायी है और हवाई हमलों में तुर्की के कई सैनिकों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया है।”
उन्होंने कहा, “महासचिव ने तत्काल संघर्ष विराम की अपील दोहरायी है और सैन्य कार्रवाइयों के कारण आम लोगों की जिंदगी के लिए उत्पन्न खतरे पर चिंता व्यक्त की है। तत्काल कार्रवाई नहीं किये जाने की स्थिति में तनाव के गंभीर रूप से बढ़ने का खतरा है।”
उन्होंने कहा, “श्री गुटेरेस ने कहा है कि सीरिया संघर्ष का समाधान सैन्य कार्रवाई से नहीं हो सकता है। इसका एकमात्र स्थायी समाधान सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2254 (2015) के अनुसार संयुक्त राष्ट्र की राजनीतिक प्रक्रिया से ही संभव है।”
इससे पहले तुर्की के हताय प्रांत के गवर्नर रहमी दोगन ने कहा था कि सीरिया के सरकारी सुरक्षा बलों द्वारा इदलिब प्रांत में किये गये हवाई हमले में तुर्की के 33 सैनिक मारे गये हैं।


