भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊपर: निशंक
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने शनिवार को शिक्षक दिवस पर कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर से भी उच्च स्थान पर प्रतिष्ठित किया गया है

नयी दिल्ली । केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने शनिवार को शिक्षक दिवस पर कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर से भी उच्च स्थान पर प्रतिष्ठित किया गया है और हमें गुरुजनों का अभिनंदन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।
डाॅ. निशंक ने पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस पर ट्वीट कर कहा," महान शिक्षाविद्, दार्शनिक एवं पूर्व-राष्ट्रपति 'भारत रत्न' डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिवस 05 सितंबर 'शिक्षक दिवस' के रूप में मनाकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है। आइए, आज शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर हम अपने गुरुजनों का अभिनंदन करें एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।"
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा," भारत की उदात्त सांस्कृतिक परंपराओं में शिक्षक को 'गुरुर ब्रह्मा, गुरुर विष्णु' तथा 'आचार्य देवो भव:' कहकर गुरु को ईश्वर से भी उच्च स्थान पर प्रतिष्ठित किया गया है । "


