जोनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में गुरुकुल स्कूल भाटापारा ने अपनी पहली जीत दर्ज की
हैंडबॉल टूर्नामेंट के शानदार आगाज़ के बाद प्रतियोगिता के दुसरे दिन खेले गये मुकाबले बहुत ही आकर्षक रहे

भाटापारा। हैंडबॉल टूर्नामेंट के शानदार आगाज़ के बाद प्रतियोगिता के दुसरे दिन खेले गये मुकाबले बहुत ही आकर्षक रहे । इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले स्कूलों में मेजबान गुरुकुल स्कूल के अतिरिक्त अम्बुजा विद्यापीठ रवान केपीएण् बिलासपुर मदर प्राइड रायपुर आदेश्वर अकेडमिक जगदलपुरएसेंट जेवियर बिलासपुर एकेडमिक वर्ल्ड बेमेतरा एवं आधारशिला बिलासपुर की टीमों ने हिस्सा लिया हैं ।
कल के खेले गये मैचों में अंडर 17 एवं अंडर 19 बालक एवं बालिका वर्ग में पूरा दिन अम्बुजा विद्या पीठ रवान के नाम रहा पहले चरण के अपने सभी मैचों में अम्बुजा विद्यापीठ रवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी प्रतिद्वन्दीयों को परास्त किया ।
अन्य मैचों में अंडर 19 बालिका वर्ग में मेजबान गुरुकुल स्कूल एवं केपीएसबिलासपुर के मध्य खेले गये मैच में गुरुकुल स्कूल भाटापारा ने अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में सेंट जेवियर बिलासपुर एवं केण्पीण्एसण् बिलासपुर के मध्य खेले गये मैच में सेंट जेवियर बिलासपुर की टीम विजयी रही । इसके अतिरिक्त बालक वर्ग अंडर 19 में सेंट जेवियर को हराकर एकेडमिक वर्ल्ड की टीम ने भी अपनी जीत दर्ज की अंडर 17 बालक वर्ग में आदेश्वर विद्यालय जगदलपुर ने भी केण्पीण्एसण् बिलासपुर की टीम को हराकर अपनी जीत दर्ज की सभी टीमों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देते हुए दर्शकों को खूब रोमांचित किया एवं वाहवाही लूटी आगामी दिनों में होने वाले प्रतियोगिता के अन्य मैचों के लिए
खिलाड़ी अपने प्रशिक्षकों के निर्देशन में अभ्यास करते नज़र आए इस आयोजन को लेकर नगरवासी बहुत ही उत्साहित है एवं विद्यालय में हो रहे जोनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की जा रही है ।


