साईं अक्षरधाम पाठशाला में गुरुकुल म्यूजिक फाउंडेशन ने बच्चों को दी संगीत की बारीकियां
डेल्टा-तीन स्थित साई अक्षरधाम पाठशाला में शनिवार को गुरूकल म्यूजिक फाउंडेशन द्वारा संगीत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को संगीत की बारीकियों के बारे में बताया गया

ग्रेटर नोएडा। डेल्टा-तीन स्थित साई अक्षरधाम पाठशाला में शनिवार को गुरूकल म्यूजिक फाउंडेशन द्वारा संगीत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को संगीत की बारीकियों के बारे में बताया गया।
गुरुकुल म्यूजिक फाउंडेशन के संस्थापक आनन्द मिश्रा ने शास्त्रीय संगीत के अंतर्गत सुर और तालों के बारे में जानकारी देते हुए वाद्य यंत्रों जैसे, तबला, हारमोनियम आदि का परिचय बच्चों को कराया गया।
सहयोगी संगीत शिक्षक उपेन्द्र कुमार ने भी संगीत के गुणों के बारे में बच्चों को अवगत कराया। साईं अक्षरधाम पाठशाला के विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग के साथ सारी बातें सुनीं और प्रसन्नता पूर्वक कार्यशाला में भाग लिया।
कार्यक्रम में साईं अक्षरधाम पाठशाला के प्रधानाचार्य लक्ष्मी भी बड़े उत्साह के साथ भाग लेकर गुरुकुल फाउंडेशन के शिक्षकों का हृदय से सम्मान किया।इस मौके पर संगीतज्ञ आनन्द मिश्रा ने कहा गुरुकुल म्यूजिक फाउंडेशन का उद्देश्य संगीतकारों की नई पीढ़ी और संगीत की सभी विधाओं को आगे बढ़ाना है।


