Begin typing your search above and press return to search.
गुरुग्राम : अर्थशास्त्र का पेपर खराब होने के कारण 12वीं की छात्रा ने आत्महत्या की
गुरुग्राम में 12वीं कक्षा की छात्रा ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा दोबारा कराई गई अर्थशास्त्र की परीक्षा में पेपर खराब होने के कारण आत्महत्या कर ली

गुरुग्राम। गुरुग्राम में 12वीं कक्षा की छात्रा ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा दोबारा कराई गई अर्थशास्त्र की परीक्षा में पेपर खराब होने के कारण आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि भोंडसी में सोहना मार्ग पर स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा मुस्कान चहल 24 अप्रैल को सीबीएसई द्वारा दोबारा कराई गई अर्थशास्त्र की परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने के कारण दुखी थी।
छात्रा के पिता राजीव चहल ने पुलिस को बाताया, "वह हमारे कीर्ति नगर वाले घर की चौथी मंजिल पर गई और खुद को बंद कर लिया। जब वह काफी समय तक नीचे नहीं आई तो हम उपर गए और उसे लटका पाया।"
पर्चा लीक होने के कारण सीबीएसई को 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा करानी पड़ी।
Next Story


