गुरग्राम स्पार्टन्स ने दिल्ली किंग्स को एक विकेट से हराया
नार्थ इंडिया क्रिकेट लीग (एनआईसीएल) में गुरुवार को शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में पहला मैच दिल्ली किंग्स और गुरग्राम स्पार्टन्स के बीच खेला गया
श्रवण कुमार की हैट्रिक से टीम को मिली जीत
ग्रेटर नोएडा। नार्थ इंडिया क्रिकेट लीग (एनआईसीएल) में गुरुवार को शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में पहला मैच दिल्ली किंग्स और गुरग्राम स्पार्टन्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर दिल्ली किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
दिल्ली किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाज योगेश कुमार ने 29 गेंद में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर अरुण कटारिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। राजेश पुलामी ने 21 गेंद पर 1 चौका और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हो गए, सौरभ शर्मा ने 1 चौका और 2 छक्के की मदद से 27 रन का योगदान दिया।
दिल्ली किंग्स की टीम 9 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 155 रन बनायी, जिसमें अतिरिक्त 9 रन मिला। गुरग्राम स्पार्टन्स टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गुलशन कुमार ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट और अरुण कटारिया ने 29 रन देकर 3 विकेट लिया। जबकि श्रवण कुमार, आसू तोमर व आयूष ने एक-एक विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरग्राम स्पार्टन्स की टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज रमन धीमान ने 3 चौका और 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाया, शाकिब आलम ने 24 गेंद में 3 चौका और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाया। आशू तोमर ने 17 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 40 रन की नाबाद पारी खेली।


