गुरुग्राम पुलिस आयुक्त ने हाई-टेक थाने का किया उद्घाटन
गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त के.के. राव ने गुरुवार को गुरुग्राम के सेक्टर-83 में वाटिका इंडिया नेक्स्ट टाउनशिप में एक हाई-टेक पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया

गुरुग्राम। गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त के.के. राव ने गुरुवार को गुरुग्राम के सेक्टर-83 में वाटिका इंडिया नेक्स्ट टाउनशिप में एक हाई-टेक पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान गुरुग्राम पुलिस आयुक्त राव ने कहा, "वाटिका समूह ने पुलिस स्टेशन हमें सौंप दिया है। इससे पहले, हम एक किराए के बिल्डिंग में खेड़कीदौला थाना चला रहे थे, क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण इस भवन के निर्माण में देरी हुई। यह इमारत सभी जरूरी और आधुनिक सुविधाओं से लैस है।"
10 हजार स्क्वायर फुट में बने इस दो मंजिला हाईटेक पुलिस स्टेशन में एक रिसेप्शन एरिया, रिपोर्टिग एरिया, एसएचओ, एमएचसी, ड्यूटी ऑफिसर्स, महिलाएं व बच्चे, आईटी, स्टोरेज, लाइब्रेरी, रसोई और पेंट्री के लिए रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा, पुलिस स्टेशन में एक वाहन मुहैया कराने के अलावा जब तक पुलिस विभाग द्वारा पानी और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक 6 महीने तक मुफ्त बिजली व पानी की आपूर्ति की जाएगी।
वाटिका समूह के एमडी गौरव भल्ला ने कहा, "टाउनशिप में बना पुलिस स्टेशन कानून- व्यवस्था को मजबूत करने और वाटिका इंडिया के पड़ोसियों को एक सुरक्षित माहौल देने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।"


